-
Advertisement
Curfew ढील में स्कूटर पर 50 किमी सफर तय कर मां चिंतपूर्णी के दर पहुंचा व्यक्ति
चिंतपूर्णी। कर्फ्यू (Curfew) में लोगों को पैदल चलकर अपनी जरूरत का सामान लेने के लिए हर दिन तीन घंटे की ढील दी जाती है, लेकिन एक व्यक्ति कर्फ्यू में मिली ढील में अपने स्कूटर पर करीब 50 किलोमीटर का सफर तय कर मां चितंपूर्णी के दर्शन करने पहुंच गया। चिंतपूर्णी (Chintpurni) में किसी अनजान व्यक्ति के होने की सूचना मिलते ही अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब छानबीन की तो यह व्यक्ति जिला ऊना (Una) के हरोली उपमंडल के लोअर बढेड़ा गांव का रहने वाला निकला। व्यक्ति का नाम किशोरी लाल है। यह मां चिंतपूर्णी के दर्शन करने के लिए चिंतपूर्णी पहुंचा था।
यह भी पढ़ें: कोरोना के शोर के बीच दबे पैर Himachal के इस कस्बे में पीलिया ने दी दस्तक
हैरानी की बात यह है कि व्यक्ति अपने स्कूटर पर सवार होकर कर्फ्यू में मिली ढील में करीब 50 किलामीटर दूर चिंतपूर्णी कैसे पहुंच गया, जबकि कर्फ्यू में केवल लोगों को पैदल चलने की इजाजत मिली है। सड़कों पर वाहनों के चलते पर पूरी तरह से वैन है। ऐसे में बढेड़ा निवासी किशोरी लाल स्कूटर लेकर अपने घर से करीब 50 किलोमीटर दूर चिंतपूर्णी कैसे जा पहुंचा। वहीं थाना प्रभारी जगवीर सिंह ने कहा पुलिस को सूचना मिली की उक्त व्यक्ति स्कूटर पर सवार होकर कर्फ्यू में ढील के समय चिंतपूर्णी पहुंचा था। जिसे गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 188, 269 और डीएम एक्ट 2005 की धारा 51 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।