-
Advertisement
खेतों में खड़ी चेरी, खुमानी व बादाम की फसल का कुछ इस तरह होगा बंदोबस्त, जानें
शिमला। कोरोना संक्रमण (Corona infection) के खौफ के बीच खेतों में नजर आ रही चेरी, खुमानी व बादाम की फसलों की भी चिंता बढ़ रही है। सरकार ने इसके लिए प्रारंभिक तैयारी के अनुसार चेरी के लिए लगभग 6 लाख 50 हजार बक्सों का, बादाम की पैकिंग मटीरियल (Packing Material) के लिए एक लाख व खुमानी के लिए डेढ़ लाख बक्सों की व्यवस्था कर दी है, ताकि बागवानों को किसी तरह की परेशानी ना आए। डीसी शिमला अमित कश्यप (DC Shimla Amit Kashyap) के मुताबिक जिला में तैयार चेरी, खुमानी व बादाम (Cheri -Khumani- Almond) की फसलों की पैकिंग के लिए प्रशासन की ओर से पर्याप्त सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
इससे इतर उन्होंने बताया कि जिला में आज छाती, श्वास व फेफड़ों के रोग के लिए जिला प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन शुरू की गई है। आईजीएमसी में छाती, श्वास व फेफड़ों के रोग के विभाग के अध्यक्ष डॉ मलय सरकार से सुबह 11 से 1 बजे तक रोगी परामर्श प्राप्त कर सकते हैं। लॉकडाउन के दौरान लोगों में मानसिक तनाव ना आए इसके लिए 18 प्रशिक्षित परामर्शदाताओं की सूची सोशल मीडिया पर डाली गई है, जिनमें उनके संपर्क नंबर भी शामिल हैं।