-
Advertisement
Paonta Sahib: जंगल में 20-25 फीट लंबी सुरंग मिलने से सनसनी
पांवटा साहिब। बद्रीपुर पंचायत के कुंभीवाला-धर्मकोट गांव के जंगल में 20 से 25 फीट लंबी सुरंग (Tunnel) मिलने से सनसनी फैल गई है। यहां पर ऐसे समय में सुरंग मिली है जब पूरा विश्व महामारी का प्रकोप झेल रहा है। सुरंग मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। उधर, पुलिस व वन विभाग (Forest Department) मौके पर तफ्तीश करने में जुटे हैं। पुलिस ने एसएफएल निदेशक को भी इसकी जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक कुंभीवाला धर्मकोट में मिली सुरंग से ग्रामीण भी अनजान थे। अचानक ही ग्रामीणों की इस पर नजर पड़ी। लिहाजा, पुलिस व वन विभाग को भी इसकी जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीमें पता लगा रही हैं कि सुरंग किसने बनाई है और सुरंग बनाने का उद्देश्य क्या है।
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंगः Kangra में 13 अप्रैल से खुलेंगे Veterinary Hospital और डिस्पेंसरी-यह होगा Time
बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए कहीं भी आने-जाने पर पाबंदी लगी है। बावजूद इसके यहां कुछ लोग पिछले कई दिनों से लगातार खुदाई में लगे हुए थे। पता यह भी चला है कि एक संदिग्ध मोटरसाइकिल पर लोग यहां आते थे और अपना काम करके रात में ही वापस चले जाते थे। सुरंग कुछ मीटर अंदर तीन दिशाओं में खोदी गई है। एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि स्थानीय लोगों के अनुसार प्रतीत हो रहा है कि यह सैल नामक जानवर को फंदी में फंसाने के लिए सुरंग खोदी गई है। प्रथम दृष्टया वन विभाग का भी यही मत है। डीएसपी पांवटा साहिब को मौके पर भेजा गया है। साथ ही इसकी वीडियो डॉयरेक्टर एफएसएल को दिखाई गई है। एफएसएल की टीम से विजिट करने का आग्रह किया गया है। उनके मतानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।