-
Advertisement
कोरोना अपडेटः आज अब तक कितने सैंपल जांचे, कितनों की Report आई नेगेटिव जानिए
शिमला। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आरडी धीमान ने बताया कि आज प्रदेश में कोविड-19 के प्रति 64 सैंपल की जांच की गई है, जिसमें से 57 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव पाई जा चुकी है और दो लोगों के सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। शेष पांच की रिपोर्ट आनी बाकी है। आज नेगेटिव पाए गए सैंपलों में से 10 सैंपल ऐसे लोगों के थे जो दोबारा लिए गए थे। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 954 लोगों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 917 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई जा चुकी है। अभी तक 32 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इनमें से 6 लोग इलाज के उपरांत स्वस्थ्य हो चुके हैं। 4 लोग प्रदेश के बाहर इलाज के लिए जा चुके हैं। एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। शेष का प्रदेश में इलाज चल रहा है। अभी तक प्रदेश में कुल 5404 लोगों को निगरानी में रखा गया है और जिनमें से 2969 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है।
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंगः Himachal में एक और कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 32
उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड 19 के प्रति निगरानी को बढ़ाने के लिए जांच का दायरा बढ़ाया गया है, जिसके प्रति जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। अब प्रदेश के सभी निजी व सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में दाखिल एसएआरआई के मरीजों की जांच की जाएगी। विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में सभी फ्लू क्लीनिक से प्रतिदिन चिन्हित लोगों की जांच की जाएगी। इसके अलावा शूगर, दमा व कैंसर आदि से ग्रसित जिनमें खांसी, बुखार और जुकाम जैसे लक्षण होंगे उनकी भी जांच की जाएगी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के हर जिला में ऐसे वाहन भी भेजे जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल सैंपल इकट्ठा करने में किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश में कोविड 19 के सैंपल जांच को बढ़ावा देने के लिए श्री लाल बहादुर शास्त्री सरकारी मेडिकल कॉलेज नेरचैक जिला मंडी में आरटी पीसीआर प्रयोगशाला स्थापित करने के लिए भारत सरकार से अनुरोध किया गया है।