-
Advertisement
अब दो घंटे में घर-घर Grocery पहुंचाएगा Swiggy, कई ऑफलाइन रिटेलर्स से किया टाइअप
नई दिल्ली। लॉकडाउन के चलते लोगों को ग्रोसरी (Grocery) खरीदने के लिए भी काफी परेशान का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में फूड डिलीवरी ऐप स्विगी लोगों की ये समस्या हल करने के लिए आगे आई है। स्विगी Tier-1 और Tier-2 शहरों में ग्रोसरी और अन्य जरूरी वस्तुएं पहुंचाना शुरू कर चुका है। मांग बढ़ने समेत कई अन्य वजहों से पहले से ही मौजूद ऐप सर्विस डिमांड पूरी करने में परेशानी हो रही थी। कई बार ऑर्डर पहुंचने में देर होती है। इसी को देखते हुए स्विगी ने भी ग्रोसरी डिलीवरी का बिजनेस शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें: IMF के बाहरी सलाहकार समूह में शामिल हुए रघुराम राजन
स्विगी ने कई ऑफलाइन रिटेलर्स से टाइअप किया है। इसमें विशाल मेगामार्ट (Vishal Megamart) और मैरिको भी शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि वो केवल 2 घंटे में ही ग्रोसरीज की डिलीवरी कर देगी। ग्रोसरीज डिलीवरी सर्विसेज के अलावा, ग्राहक स्विगी गो और स्विगी जेनी की मदद से पिक एंड ड्रॉप सुविधा का भी लाभ ले सकते हैं। इस फीचर की मदद से आप अपने नजदीकी स्टोर से कोई भी आइटम पर पिक एंड ड्रॉप की सुविधा ले सकते हैं।
इससे पहले फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो ने भी 80 शहरों में ग्रोसरीज डिलीवरी करना शुरू किया था। जोमैटो ने यह सुविधा भारत और यूएआई में शुरू कर दी है। कुछ दिनों में ही यह सुविधा अन्य जगहों पर भी शुरू कर दी जाएगी।