-
Advertisement
बंजार के थाटीबीड़ में दो मंजिला लकड़ी का मकान जलकर हुआ राख
कुल्लू। उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत थाटीबीड के गांव नालाबन थवारी में शनिवार दोपहर एक दो मंजिला लकड़ी का मकान जलकर राख हो गया। अभी तक आग (Fire) लगने के कारणों पता नहीं चल पाया है। मिली जानकारी के अनुसार गांव थवारी में सेस राम पुत्र आलम चंद के घर में शनिवार दोपहर अचानक आग भड़क उठी। ग्रामीणों को जैसे ही आग लगने का पता चला वह मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन मकान लकड़ी का होने के कारण कुछ ही देर में आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। घर की निचली मंजिल में गौशाला थी, जिसमें से ग्रामीणों ने समय रहते पशुओं को बाहर निकाल लिया। बताया जा रहा है कि गांव में सड़क सुविधा ना होने के चलते दमकल का वाहन भी मौक पर नहीं पहुंच पाया। वहीं, ग्रामीणों ने बंजार पुलिस को इस बारे सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Paonta Sahib: जंगल में 20-25 फीट लंबी सुरंग मिलने से सनसनी
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group