-
Advertisement
धर्मशाला में सोशल डिस्टेंसिंग के आदेशों का पालन ना करने पर 4 सब्जी विक्रेताओं पर FIR
धर्मशाला। कोरोना वायरस महामारी के चलते कांगड़ा में सोशल डिस्टेंसिंग के मापदंड़ों के पालन को कानूनी रूप से जरूरी कर दिया है। इसी के चलते कोतवाली बाजार में आज चार सब्जी विक्रेताओं पर मामला दर्ज (FIR) किया गया है। यह चारों गांव हलेड़ कछियारी कांगड़ा के निवासी हैं। बता दें कि रवि कुमार, सुभाष कुमार, ज्ञान चंद और प्रेम सागर निवासी हलेड़ डाकघर कछियारी तहसील व जिला कांगड़ा सड़क बीच सब्जी बेच रहे थे और उसने ग्राहकों के बीच उचित दूरी नहीं रखी थी।
यह भी पढ़ें: ब्रेकिंगः Kangra में 13 अप्रैल से खुलेंगे Veterinary Hospital और डिस्पेंसरी-यह होगा Time
पुलिस ने इस सन्दर्भ में धारा 188, 283, 269, 270 भारतीय दड संहिता व धारा 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत पुलिस थाना धर्मशाला में मामले दर्ज किए हैं। मामले दर्ज करने की पुष्टि एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने की है। उन्होंने दुकानदारों और लोगों से अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिंग के आदेशों का पालन करें। पालन ना करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।