-
Advertisement
Mandi: बसाही धार के जंगल में मिला चांद सितारे वाला संदिग्ध गुब्बारा
मंडी। जिला के जोगिंद्रनगर पुलिस थाना के तहत माता चतुर्भुजा मंदिर के समीप जंगल में एक संदिग्ध गुब्बारा (Suspicious balloon) मिला है। गुब्बारा मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने गुब्बारे को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस की मानें तो इस गुब्बारे की किसी दूसरे देश से आने को लेकर कोई संभावना है। शनिवार को ग्रामीणों से पुलिस को सूचना मिली कि माता चतुर्भुजा मंदिर के नीचे की तरफ स्याठी गांव के पास जंगल में एक संदिग्ध गुब्बारा पड़ा हुआ है। जिसपर पुलिस मौके पर पहुंची और गुब्बारा कब्जे में लिया।
नीले रंग के गुब्बारे में चांद सितारे बने हुए हैं। पुलिस थाना प्रभारी संदीप शर्मा ने बताया कि गुबारे को कब्जे में ले ले लिया गया है। वहीं, डीएसपी पधर मदनकांत शर्मा ने बताया कि इस मामले में अभी ऐसा कुछ नहीं पाया गया है, जिससे यह लगे कि यह गुब्बारा विदेश से आया हो। इस संबंध में कोई मामला दर्ज न किया गया है, लेकिन पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़ें: Sirmaur और सुंदरनगर के हॉटस्पॉट क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से खाकी रख रही नजर