-
Advertisement
पांवटा साहिब: कर्फ्यू में दुकान खोल Tobacco बेचने व खरीदने पर दो के खिलाफ केस
पांवटा साहिब। स्थानीय पुलिस ने एक दुकानदार व ग्राहक के खिलाफ कर्फ्यू (Curfew) आदेशों की अवहेलना और तंबाकू (Tobacco) बेचने और खरीदने पर मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार बद्रीपुर के समीप गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कमल बंसल ने बद्रीपुर में लाकडाउन में भी अपनी दुकान खोलकर लोगों को सामान बेच रहा है। इस पर पुलिस कमल बंसल की दुकान पर पहुंची, जहां दुकानदार ग्राहकों को सामान बेचता हुआ रंगे हाथों पकड़ा गया। इसी बीच पुलिस ने एक ग्राहक महेंद्र पाल निवासी बद्रीपुर के थैले को चैक किया तो सिगरेट, अर्चित तंबाकू, गोल्डन, बीड़ी, दिलबाग, गोल्डन व ज़र्दा इत्यादि सामान बिल सहित बरामद किया।
यह भी पढ़ें: होम क्वारंटाइन जंप करने वालों को DGP की कड़ी चेतावनी, होगी यह कार्रवाई
दुकान की तलाशी के दौरान पुलिस ने कमल बंसल के कब्जे से 34 पैकेट अर्चित तंबाकू, 16 पैकेट स्पिट तंबाकू, ज़र्दा के 25 पैकेट, जाफरानी ज़र्दा 15 पैकेट, दिलबाग 10 पैकेट, व तंबाकू 10 पैकेट बरामद किए। पुलिस ने दोनों लोगों को लाकडाउन व कर्फ्यू के दौरान सरकार के आदेशों की अवहेलना करते हुए पाया। लिहाजा, पुलिस ने कमल बंसल व महेंद्र पाल के विरुद्ध पुलिस थाना पांवटा साहिब में तंबाकू को बेचने व खरीदने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने की है।
यह भी पढ़ें: रोजाना Mask बनाकर राहगीरों को बांट रही 11 साल की बच्ची, पेश की मिसाल
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group