-
Advertisement
Solan में हेरोइन के साथ युवक-युवती धरे, Sirmaur में शराब बरामद
सोलन/नाहन। पुलिस ने सोलन (Solan) के राजगढ़ रोड़ पर स्थित खुनड्डीधार क्षेत्र में किराए के कमरे में रहने वाले एक युवक और युवती को 1.16 ग्राम हेरोइन (Heroin) के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर करवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) करने में कामयाबी हासिल की है। एएसपी डॉ. शिव कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी व सेवन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया है, जिसके तहत ऐसे सभी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि पकड़े गए आरोपों में रोहित कुमार (30) और प्रियंका कुमारी (27) दोनों ही खुनड्डीधार पेट्रोल पंप के नजदीक किराए के कमरे में रहते हैं। दोनों के खिलाफ मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
छिपाकर ले जा रहा था शराब, पुलिस ने दबोचा
पच्छाद पुलिस ने एक व्यक्ति के कब्जे से 19 बोतल देसी शराब बरामद की है। पुलिस ने थाना पच्छाद में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार पुलिस गश्त के दौरान बागथन में मौजूद थी। इसी बीच पुलिस की गाड़ी देखकर चमन निवासी शकोल अचानक घबरा गया। सड़क के किनारे खड़े आरोपी ने पीठ पर एक बोरू उठाया हुआ था। जब उसकी तलाशी ली गई तो कब्जे से 19 बोतल देसी शराब बरामद हुई। पुलिस ने आईपीसी की धारा 188/269/270 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी सिरमौर ने मामले की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें: Una: कर्फ्यू आदेशों के उल्लंघन पर नपे तीन, मारपीट मामले में 3 पर Case