-
Advertisement
हर रोज खाना बनाकर 200 जरूरतमंदों को बांट रहे BBMB अधिकारी
सुंदरनगर। संकट की इस घड़ी प्रदेशवासी किसी ना किसी तरह एक दूसरे का साथ दे रहे हैं। वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण के चलते जो गरीब और जरूरतमंद लोग दो वक्त का खाना नहीं बना सकते हैं उनके लिए भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के दिशा निर्देशों पर सुंदरनगर के कॉलोनी गुरुद्वारा में 8-10 अधिकारियों का एक तबका इन दिनों ऐसे जरूरतमंद और गरीब लोगों को दो वक्त की रोटी मुहैया करवाने में जुटा हुआ है। जिन एंप्लाइज ने कभी अपने घर में खाना तक नहीं बनाया वह आज इस महामारी के चलते ऐसे लोगों को अपने हाथों से खाना बनाने और चपाती बेलने की काम में जुटे हुए हैं। इस मुहिम में बीबीएमबी के अधिकारी और कर्मचारी वर्ग शामिल हैं और कुछ समाजसेवी युवा भी इस मुहिम में जुटे हुए हैं।
बीएसएल परियोजना सुंदरनगर के अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता इंजीनियर उमेश कुमार नायक ने बताया कि प्रतिदिन 150 से 200 ऐसे जरूरतमंद गरीब और प्रवासी लोगों को दो वक्त का खाना बनाकर पैकिंग करके दिया जा रहा है। प्रबंधन का यह कार्य सुंदरनगर कॉलोनी के गुरुद्वारा में बनाने का समय ही शुरू किया गया है। कुछ मददगार युवा भी इस मुहिम में जुड़े हैं और हाथ बटा रहे हैं। जितना हो सके ऐसे लोगों की मदद की जा रही है और उन्हें दो वक्त का खाना घर-द्वार बनाकर पैकिंग करके दिया जा रहा है ताकि वह अपने घरों में रहें सुरक्षित रहें और सरकार और प्रशासन का सहयोग देकर इस महामारी से लड़ने में सहयोग प्रदान करें।