-
Advertisement
डॉ राजेश शर्मा ने प्रदेशवासियों को दी Baisakhi की हार्दिक शुभकामनाएं
कांगड़ा। श्री बालाजी अस्पताल एंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग (Shree Balaji Hospital and College of Nursing Kangra) के सीएमडी डॉ राजेश शर्मा ने सभी प्रदेशवासियों को बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने बधाई संदेश में कहा कि इस विशेष दिवस पर ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि समस्त प्रदेशवासी स्वस्थ एवं सुरक्षित रहें। डॉ राजेश ने कामना कि हम सभी जल्द से जल्द कोरोना संकट (Corona crisis) से बाहर निकले तथा फिर से नई उमंग के साथ सामूहिक रूप से उत्सवों का आनंद लें।
ये भी पढ़ेः सुंदरनगरः ताम्रकूट पर्वत के नीचे बनी गुफा से स्नान के लिए हरिद्वार जाते थे शुकदेव ऋषि
याद रहे कि यूं तो देशभर में बैसाखी (Baisakhi) को नए साल के त्योहार के रूप में मनाया जाता है। फसलें कटती हैं और किसान अपनी कठिन मेहनत के बाद हर्षोल्लास के साथ कुछ विश्राम पा लेता है। इन दिनों प्रकृति भी अपनी भरपूर सुंदरता बिखेरती है, परंतु सिखों के लिए बैसाखी खालसा सृजन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी दिन गुरु गोबिंद सिंह जी ने 1699 में खालसा का सृजना किया था। खैर इस मर्तबा कोरोना संकट के चलते ये त्योहार एस तरह से नहीं मनाया जा सका है, जैसा कि वर्षों से होता आया है। इसीलिए ही डॉ राजेश (Dr. Rajesh Sharma) ने एक बार फिर कामना की है कि हम सभी इस संकट से बाहर निकले तथा फिर से नई उमंग के साथ सामूहिक रूप से ऐसे उत्सवों का आनंद लें सके।