-
Advertisement
Barot में कश्मीरी मजदूरों के साथ मारपीट करने वाले Arrest, जंगलों में छिपे थे तीनों
मंडी। कोरोना के खौफ के बीच जिला के बरोट में शनिवार रात को कश्मीरी मजदूरों( Kashmiri laborers)पर बैट और डंडों से हमला करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार( Arrest) कर लिया। यह तीनों बरोट के जंगलों में छुपे हुए थे। पुलिस को जैसे ही इस बात की भनक लगी तो पुलिस टीम ने जंगलों में दबिश देकर सारे जंगल छान मारे और उसी दौरान इन तीनों को पुलिस ने पकड़कर गिरफ्तार भी कर लिया। गिरफ्तार किए गए लोगों में 37 वर्षीय संजय कुमार, 35 वर्षीय राकेश कुमार और 27 वर्षीय गंगा राम शामिल हैं। यह तीनों गांव थुजी, डाकघर बरोट, तहसील टिक्कन जिला मंडी के रहने वाले हैं।
ये भी पढ़ेः सांबल गांव में पानी को लेकर भिड़े कश्मीरी और स्थानीय , 4 Injured
इन्होंने शनिवार रात को बरोट में किराए के कमरे में रह रहे कश्मीरी मजदूरों पर बैट और डंडों से हमला करके उन्हें घायल कर दिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पिछले कल एसडीएम और डीएसपी पधर खुद मौके पर गए थे। वहीं पुलिस टीम तीनों आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी। डीएसपी पधर मदनकांत शर्मा ने पुष्टि करते हुए बताया कि आज सुबह तीनों आरोपियों को जंगल से गिरफ्तार किया गया है और तीनों से पुलिस मामले को लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं घायल मजदूरों का आज जोनल अस्पताल मंडी में उपचार करवाया गया।