-
Advertisement
Kangra जिला में खुलेंगी ये ऑटो रिपेयर की दुकानें, समय जानने को पढ़ें खबर
धर्मशाला। जिला कांगड़ा (Kangra) में वाहनों की मरम्मत के लिए सुबह दस बजे से दो बजे तक ऑटो रिपेयर की दुकानें (Auto Repair Shops) खुलेंगी। ऑटो रिपेयर की दुकानों को सरकारी, सरकार द्वारा हायर किए और जरूरी सेवाओं की आपूर्ति में लगे वाहनों की मरम्मत के लिए खोलने का निर्णय जिला प्रशासन ने लिया है। इसके लिए दुकानें चयनित कर उनकी सूची भी जारी की है।
यह ऑटो रिपेयर की दुकानें रहेंगी खुली
मदन टायर पंक्चर खबली दोसड़का देहरा, विश्वकर्मा ऑटो वर्कस आलमपुर, विश्वकर्मा ऑटो वर्कस जुन्घा देवी जयसिंहपुर, कोटी टायर एंड पंक्चर (सोनू) सुधेड़ रोड एचआरटीसी बस स्टैंड के नीचे धर्मशाला, दीवान ऑटो स्टोर पपरोला बैजनाथ, प्रीतम ऑटोवर्कस (नौरा) धीरा, शैलजा ऑटो मोबाइल थुरल, पीके टायर खौला ज्वालामुखी, शर्मा टायर रिट्रेडिंग कॉरपोरेशन पुराना मटौर कांगड़ा और पॉपुलर इंजीनियरिंग ऑटोवर्कस गगल शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: अंदर की खबरः Himachal में कल के बाद क्या होगा, जानना चाहते हैं तो अहम है ये रपट