-
Advertisement
Kangra में अब किसान 24 घंटे कर सकते हैं फसल कटाई का कार्य
धर्मशाला। डीसी राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा (Kangra) जिला में फसलों की कटाई की समय सीमा में किसानों (Farmer)को छूट प्रदान की गई है। अब किसान सुबह से लेकर रात तक 24 घंटे फसलों की कटाई कर सकेंगे। इसके अलावा सभी विकास खंडों के लिए फसल कटाई का कार्य आरंभ करने की तिथियां भी निर्धारित कर दी गई हैं। डीसी ने कहा कि सभी विकास खंडों में फसल कटाई के दौरान सामाजिक दूरी तथा मास्क का प्रयोग, हैंडबॉश इत्यादि का विशेष ध्यान रखने के आदेश दिए गए हैं। फसल कटाई तथा गहाई का कार्य की पूरी तरह से निगरानी की जाएगी, ताकि किसी भी स्तर पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल की अवहेलना न हो सके।
यह भी पढ़ें: दादा की मृत्यु का कहकर SDM Manali से लिया पास, फिर निकले ऐसा काम करने- केस
इंदौरा, नूरपुर, फतेहपुर एवं नगरोटा सुरियां में गेहूं व अन्य फसल कटाई संबंधी कार्य 15 अप्रैल से प्रारंभ माना जाएगा। कांगड़ा जिला के निचले क्षेत्र अर्थात नुरपुर, इंदौरा, फतेहपुर, नगरोटा सूरियां के स्थानीय किसान फसल कटाई संबंधी कार्य की सूचना संबंधित ग्राम पंचायत प्रधान व पटवारी के माध्यम से या सीधे तौर पर संबंधित कृषि विकास अधिकारी अथवा उपमंडल अधिकारी (नागरिक) को तुरंत फोन या व्हाटसऐप पर उपलब्ध करवाएंगे। सूचना प्राप्त होते ही उपरोक्त कृषि अधिकारी, उपमंडल दंडाधिकारी संबंधित क्षेत्र में चल रहे फसल कटाई कार्य व कोविड-19 की रोकथाम के लिए अपनाए गए कदमों की निगरानी करेंगे तथा तदानुसार आवश्यक वांछित कदम उठा सकेंगे।
यह भी पढ़ें: Punjab सरकार से अनुमति लेकर Chamba पहुंचे पांच लोग क्वारंटाइन में भेजे
जिला कांगड़ा की मध्य बेल्ट के 4 विकास खंडों प्रागपुर, रैत, देहरा व कांगड़ा में फसल कटाई का कार्य 20 अप्रैल से प्रारंभ माना जाएगा। जिला कांगड़ा के ऊपरी क्षेत्र के 7 विकास खंडों नगरोटा बगवां, धर्मशाला, भवारना, पंचरुखी, लंबागांव, भेड़ू महादेव (सुलह) व बैजनाथ में कृषि कटाई कार्य 25 अप्रैल से प्रारंभ माना जाएगा, जो मुख्यतौर पर किसानों द्वारा स्वयं तथा थ्रैशिंग कार्य ट्रैक्टर माउंटेड थ्रैशर के माध्यम से ऑपरेटर द्वारा किया जाएगा।
आलू की फसल का कार्य अप्रैल के अंतिम सप्ताह में
कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां विकास खंड व भेड़ू महादेव विकास खंड के कुछ भाग में आलू की फसल तैयार होने के फलस्वरूप आलू निकालने का कार्य अप्रैल माह के अन्तिम सप्ताह से प्रारम्भ माना जायेगा व केवल स्थानीय लोगों वलेबर के माध्यम से ही उक्त कार्य किया जाएगा। आलू ढुलाई मार्किट तक उपज की ढुलाई के परमिट कृषि उपनिदेशक पालमपुर अथवा उनके द्वारा अधिकृत अधिकारी द्वारा दिए जाएंगे।
प्रत्येक विकास खंड में दो इनपुट डीलर्ज की दुकानें खुलेंगी
डीसी ने कहा कि फसल कटाई संबंधी संयुक्त मशीनों, ट्रैक्टर, थ्रैशर इत्यादि की मरम्मत तथा सर्विस के मध्य नजर दो इनपुट डीलर्ज की दुकानें प्रत्येक विकास खंड में प्रातः आठ से दो बजे दोपहर तक खुली रहेंगी। डीजल तथा पेट्रोल पंप पूर्व निर्देशानुसार कार्य करते रहेंगे। यदि किसी मशीन का पूर्जा बाहरी क्षेत्र से लाना अनिवार्य होगा तो विशेष परमिट प्राप्त करना अनिवार्य होगा। जो कृषि उपनिदेशक पालमपुर अथवा उनके द्वारा अधिकृत अधिकारी द्वारा दिया जा सकेगा। कृषि उपनिदेशक पालमपुर का संपर्क नंबर 98160 -25240 रहेगा। फसल कटाई, गहाई व ढुलाई में सम्मिलित वाहन, मशीनें अपने निकटतम पेट्रोल पंप से ही तेल भरवाएगे एवं निकटतम रिपेयर दुकान से ही कार्य करवाएंगे।