-
Advertisement
दुनियाभर में विकसित की जा रही 70 वैक्सीन, 3 की मनुष्यों पर हो रही टेस्टिंग: WHO
नई दिल्ली। दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर जारी है। 180 से ज्यादा देशों में कोहराम मचा रहे कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते 1,19,588 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, अबतक 19 लाख 18 हजार से ज्यादा लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं। लेकिन अभी तक इस वायरस की कोई भी वैक्सीन (Vaccine) नहीं बन पाई है, जिससे इसे फैलने से रोका जा सके और संक्रमित लोगों का एलाज किया जा सके। इस सब के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन की तरफ से एक राहत देने वाला बयान सामने आया है।
यह भी पढ़ें: अगले 19 दिनों के लिए Train-Plane सब बंद: घर-वापसी का सोच रहे लोगों की उम्मीद पर फिरा पानी
डब्ल्यूएचओ (WHO) के एक दस्तावेज़ के अनुसार, दुनियाभर में कोरोना वायरस की 70 संभावित वैक्सीन विकसित की जा रही हैं जिनमें से 3 का मनुष्यों पर ट्रायल जारी है। इनमें से कैनसीनो बायोलॉजिक्स व बीजिंग इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी द्वारा तैयार की जा रही प्रयोगात्मक वैक्सीन क्लीनिकल प्रक्रिया के दूसरे चरण में है। बाकी दो वैक्सीन अमेरिका आधारित कंपनियां बना रही हैं। बता दें कि कोरोना वायरस के टीके को विकसित करने में ये सभी कंपनियां जोर शोर से जुटी हुई हैं। उनका मानना है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए केवल रोकथाम ही काफी नहीं है। ड्रग इंडस्ट्री जल्द से जल्द दवाई बनाने का काम कर रही है ताकि 1 साल के अंदर कोरोना वायरस की दवाई बजार में उतारी जा सके।