-
Advertisement
बादशाह ने शेयर की 17 साल पुरानी Himachal ट्रिप की फोटो, Bus की छत पर बैठे आए नजर
मुंबई। लॉक डाउन (Lockdown) के दौरान सभी सितारे अपने घरों में हैं। इस दौरान कई अपने पुराने फोटोज भी फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं। इसी कड़ी में बॉलीवुड के रैपर बादशाह ने भी 17 साल पुरानी हिमाचल के लाहुल-स्पीति ट्रिप (Lahul-Spiti Trip) की एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में वह अपने दोस्त के साथ बस की छत पर बैठे नजर आ रहे हैं। उनकी इस फोटो को देखकर पहचानना कुछ मुश्किल हो रहा है। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए बताया है कि उन्हें बस की छत पर मजबूरी में बैठना पड़ा था। हालांकि उनकी ये फोटो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रही है।
यह भी पढ़ें: PM Modi का संबोधन, Lockdown में ध्यान रखें ये सात बातें
https://www.instagram.com/p/B-7CGEfg5g2/?utm_source=ig_web_copy_link
फोटो में बादशाह और उनका एक दोस्त बस की छत पर बैठे हुए दिख रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘दुनिया में सबसे खतरनाक समय तब होता है जब आप सेफ खेल रहे होते हैं। ये साल 2003 की फोटो है। मुझे और रिभु को स्पीति वैली जाना था, यह आखिरी बस थी, जिसके चलते हम इसे मिस नहीं कर सकते थे। बस में जगह नहीं थी तो कंडक्टर ने हमें ऊपर बैठने को कहा और हम बस की छत पर बैठ गए।’ उन्होंने आगे लिखा- ‘जब हम बस की छत पर बैठकर सफर कर रहे थे, तापमान 5 डिग्री से भी कम था। हम चंद्रताल ट्रैक बेस की तरफ जा रहे थे। जहां मैं सबसे ज्यादा जिंदा महसूस करता हूं। यह काफी रोमांचक था, मैं जब अपने स्कूल के दोस्तों के साथ यहां जाता था, यहां सबसे अच्छा लगता था। हालांकि, किसी को भी बस की छत पर बैठने को प्रोत्साहित ना करें। यह खतरनाक हो सकता है। अपना ख्याल रखें।’