-
Advertisement
Corona संकट के बीच बुला ली गई Jai Ram Cabinet, 20 के बाद की स्थिति पर होगी चर्चा
शिमला। हिमाचल की जयराम के नेतृत्व वाली कैबिनेट (Jai Ram Cabinet) की बैठक 18 अप्रैल को होनी प्रस्तावित है। कोरोना संकट (Corona) के बीच होने जा रही इस बैठक में लॉकडाडन के दौरान पैदा हो रही दिक्कतों से निपटने पर चर्चा होगी, इसके साथ ही 20 अप्रैल से क्या छूट दी जा सकती है, ये विषय अहम तौर पर चर्चा का विषय रहेंगे। इसी तरह ये भी पता चला है कि कैबिनेट में एपीएमसी एक्ट में संशोधन पर कोई निर्णय हो सकता है। यह सेब सीजन के दौरान मार्केटिंग की व्यवस्था को दुरुस्त करने से संबंधित होगा। इसी तरह कई और अहम निर्णयों पर चर्चा होनी है।