-
Advertisement
स्कूली बच्चों को दिक्कत ना आए, सीएम जयराम ने Education Department के उच्चाधिकारियों से की बैठक
शिमला। कोरोना (Corona) संकट के बीच सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने आज शिक्षा विभाग (Education Department) के उच्चाधिकारियों के साथ एक बैठक की। इसमें शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज भी मौजूद रहे। बैठक में स्कूली बच्चों की पढ़ाई को लेकर चर्चा की गई। जिसमें ये भी चर्चा हुई कि कैसे आगे बच्चों की पढ़ाई को ऑनलाइन (Online) जारी रखा जाना है। इसमें बच्चों को किस तरह की दिक्कतें पेश आ रही हैं। उन दिक्कतों से कैसे पार पाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: Corona संकट के बीच बुला ली गई Jai Ram Cabinet, 20 के बाद की स्थिति पर होगी चर्चा
उधर, इस बात पर भी चर्चा हुई कि लाॅकडाउन एवं कर्फ्यू (Curfew) के दौरान बच्चों व उनके अभिभावकों की सुविधा के लिए प्रदेशभर में स्टेशनरी की दुकानें तय समय पर खुल रही है या नहीं। हर जिला ने अपने हिसाब से इन दुकानों के लिए दिन तय कर रखे हैं, ताकि बच्चों को किसी तरह की दिक्कत ना आए।