-
Advertisement
Governor ने हिमाचल के तीनों Ex Chief Minister क्यों लिए Phone लाइन पर, क्या कहा पढ़ें
शिमला। हिमाचल के गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय (Governor Bandaru Dattatreya) ने हिमाचल दिवस (Himachal Diwas) के अवसर पर प्रदेश के तीनों पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह, शांता कुमार और प्रेम कुमार धूमल से फोन पर बातचीत कर शुभकामनाएं दी। उन्होंने उनका कुशल.क्षेम पूछा और वर्तमान परिस्थितियों पर आधारित विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की। उन्होंने आशा व्यक्त की कि देश कोरोना महामारी से जल्द ही उभरेगा और जनजीवन फिर से सामान्य हो जाएगा। इससे पहले उन्होंने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए राजभवन में तिरंगा फहराया।
यह भी पढ़ें: हिमाचल दिवस पर CM Jai Ram ने फहराया तिरंगा ,प्रदेशवासियों को दी बधाई
गवर्नर ने प्रदेश के लोगों के सुखद और सफल भविष्य तथा अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। उन्होंने आशा जताई कि राज्य हमेशा विकास और उन्नति के पथ पर अग्रसर रहेगा। दत्तात्रेय ने लोगों से आरोग्य सेतु ऐप (Arogya Setu App) डाउनलोड कर इसका प्रयोग करने का भी आग्रह किया है। उन्होंने स्वयं भी अपने मोबाईल में यह ऐप डाउनलोड की है। उन्होंने कहा कि आरोग्य सेतु ऐप को कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण से बचाव के उद्देश्य से विकसित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस ऐप की सहायता से लोगों को कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में होने का पता चल सकेगा।