-
Advertisement
IOC की पहल: सिलिंडर उपलब्ध करा रहे कर्मचारी की जान गई तो परिवार को देंगे पांच लाख
देहरादून। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। देश की मौजूदा हालत को देखते हुए पूरे भारत को 3 मई तक के लिए लॉकडाउन (Lockdown) पर रखा गया है। इस लॉकडाउन के बीच अपने कर्मचारियों को सुरक्षा देने के लिए इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने एक खास पहल की है। अब से कोरोना जैसी महामारी में अपनी जान की परवाह किए बिना ग्राहकों को गैस सिलिंडर उपलब्ध करा रहे किसी भी कर्मचारी की अगर कोरोना से मौत होती है, तो आईओसी उसकी पत्नी को पांच लाख रुपए देगी। वहीं पत्नी ना होने पर यह धनराशि उनके परिजनों को सौंपी जाएगी। कंपनी के इस फैसले पर कर्मचारियों ने कंपनी का आभार प्रकट किया है।
अन्य कर्मचारियों की भांति गैस एजेंसी के कर्मचारी भी ऐसे हैं, जो अपनी जान की परवाह न कर लोगों तक निरंतर गैस की आपूर्ति कर रहे हैं। इसमें गैस के शोरूम से लेकर गोदाम में काम करने वाले, एलपीजी मैकेनिक, एलपीजी डिलीवरी बॉय, रिटेल आटउलेट कस्टमर अटेंडेंट, ट्रक ड्राइवर, पैक ट्रांसपोर्टर शामिल हैं। चूंकि यह एक दिन में हजारों-लाखों लोगों को गैस की डिलीवरी करते हैं। इसलिए इन कर्मचारियों में संक्रमण का खतरा अधिक है। लिहाजा इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने निर्णय लिया है कि यदि इनमें से किसी भी कर्मचारी की कोरोना के संक्रमण से मौत होती है तो कंपनी कर्मचारी की पत्नी या अविवाहित होने पर उनके परिजनों को पांच लाख रुपए देगी।