-
Advertisement
कोरोना अपडेटः Himachal में पांच दिन में 536 सैंपल जांचे, 531 नेगेटिव- 5 पॉजिटिव
कांगड़ा। पिछले पांच दिन में हिमाचल (Himachal) में कोरोना वायरस को लेकर 536 सैंपल की जांच की जा चुकी है। इसमें 531 सैंपल नेगेटिव रहे हैं। साथ ही पांच पॉजिटिव मामले आए हैं। इसमें ऊना जिला से तीन और कांगड़ा (Kangra) और चंबा से एक-एक कोरोना पॉजिटिव का मामल सामने आया है। 11 अप्रैल को 64 सैंपल डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज, अस्पताल टांडा, कसौली और आईजीएमसी (IGMC) में जांच गए इसमें से दो पॉजिटिव मामले ऊना जिला से सामने आए। यह दोनों तब्लीगी जमात के संपर्क वालों के थे। 12 अप्रैल को 159 सैंपल जांच गए सभी नेगेटिव आए। 13 अप्रैल को सभी 100 सैंपल नेगेटिव पाए गए थे।
14 अप्रैल को 98 में से 97 सैंपल नेगेटिव आए और एक पॉजिटिव रहा। यह कोरोना पॉजिटिव मामला ऊना (Una) जिला से सामने आया। तब्लीगी जमात वालों के संपर्क से जुड़ा था। 15 अप्रैल को 115 सैंपल की जांच की गई। इसमें 113 सैंपल नेगेटिव आए। कांगड़ा और चंबा जिला से एक एक कोरोना पॉजिटिव का मामला सामने आया है। यह दोनों मीडिया कर्मी हैं। जालंधर में एक दैनिक समाचार पत्र में कार्यरत हैं।
ये भी पढ़ेंः Covid-19: देशभर के हॉटस्पॉट जिलों की List यहां देखें, हिमाचल के भी 5 जिले शामिल
वहीं, हिमाचल में कुल 1426 व्यक्तियों की जांच 15 अप्रैल तक हो चुकी है। इसमें 1391 नेगेटिव रहे हैं। साथ ही 35 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। यह मामले जिला कांगड़ा, सिरमौर, चंबा, ऊना और सोलन से सामने आए हैं। वर्तमान में हिमाचल में एक्टिव मामले 18 हैं। इसमें चंबा से दो (एक नेरचौक और एक टांडा में दाखिल), कांगड़ा से 1 (टांडा में भर्ती), सिरमौर से एक (बद्दी में भर्ती), सोलन से 2 (बद्दी में दाखिल), ऊना 12 ( बद्दी, 3 भोटा और एक टांडा में भर्ती) हैं। बद्दी के एक उद्योग के निदेशक की पत्नी के संपर्क में आए चार कोरोना पॉजिटिव हिमाचल के बाहर चले गए हैं। 12 लोग ठीक हो चुक हैं। कांगड़ा जिला में मैक्लोडगंज के एक बुजुर्ग की मौत टांडा में 23 मार्च को हुई है।