-
Advertisement
कोरोना अपडेटः Himachal में आज जांच को लिए 391 सैंपल, अभी तक इतने नेगेटिव
शिमला। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आरडी धीमान ने बताया कि आज प्रदेश में कोविड 19 (Covid-19) संबंधित 391 लोगों के सैंपल(Sample) जांच को लिए गए हैं। अभी तक 18 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 373 लोगों की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। प्रदेश में इस समय तक 1990 लोगों की जांच की जा चुकी है। इसमें 35 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। 6739 लोगों को सुरक्षा की दृष्टिगत निगरानी में रखा गया था, जिसमें से 4800 लोग 28 दिन की निर्धारित निगरानी अवधि को पूर्ण कर चुके हैं और स्वस्थ्य हैं।
यह भी पढ़ें: Solan में घरेलू हिंसा और प्रताड़ना के मामलों के लिए नोडल अधिकारी तैनात
उन्होंने कहा कि आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) में ओपीडी सेवाएं शुरू कर दी गई हैं, लेकिन बढ़ रही भीड़ को मध्यनजर रखते हुए उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि अति आवश्यक परिस्थितियों में ही आईजीएमसी ओपीडी में आए एवं कोशिश करें कि आम बीमारियों के उपचार के लिए अपने क्षेत्र के नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में ही जाकर डाक्टर से परामर्श लें और यदि डॉक्टर वहां से रेफर करता है तभी आईजीएमसी की ओपीडी (OPD) में आएं। उन्होंने कहा कि अभी तक आपातकालीन स्थिति में ही ऑपरेशन किए जा रहे हैं तथा वैकल्पिक ऑपरेशन अभी नहीं किए जा रहे हैं।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आरडी धीमान ने कहा कि तंबाकू का किसी भी रूप से सेवन कैंसर को बुलावा है। इसलिए यही मौका है कि आप इनका सेवन त्याग दें और अपनी ऊर्जा को अपनी रूचि के अनुसार साकारात्मक कार्यों में प्रयोग करें। आने वाले समय में निश्चित रूप से तंबाकू के प्रयोग को त्यागने पर टीबी और कैंसर के रोगियों में कमी आएगी।