-
Advertisement
Kullu: कंधों पर उठाकर घंटों पैदल सफर कर सड़क तक पहुंचाई गर्भवती महिला
कुल्लू। आज जहां हर गांव सड़क सुविधा से जोड़ा जा रहा हैं वहीं जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार की ग्राम पंचायत शिल्ली के गांव अब भी सड़क सुविधा से महरूम हैं। यहां जब कोई बीमार होता है तो उसे कंधों पर उठाकर घंटों पैदल सफर कर अस्पताल पहुंचाना पड़ता है। ऐसा ही मामला शिल्ली के गांव गरूली थाटा में सामने आया। यहां एक गर्भवती महिला को ग्रामीणों ने कुर्सी पर बैठाकर दो किलोमीटर पैदल सफर कर सड़क तक पहुंचाया। इसके बाद महिला को 108 एंबुलेंस से बंजार अस्पताल पहुंचाया गया और करीब दो घंटे बाद महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया।
ये भी पढ़ेः Corona से बचावः मंडी शहर में व्यापार मंडल ने करवाई मजदूरों की Screening
महिला के पति सुरेश ठाकुर ने बताया कि उनकी पत्नी को प्रसव पीड़ा अधिक होने के कारण ग्रामीणों की मदद से शुक्रवार सुबह गांव गरूली थाटा से दो किलोमीटर तक मुख्य सड़क तुंग तक कुर्सी से उठा कर पहुंचाया गया। सुरेश ठाकुर का कहना है कि अगर ज्यादा देरी होती तो जच्चा और बच्चा दोनों के लिए खतरा हो सकता था। ग्रामीणों ने कहा कि गांव के लिए सड़क अनुसूचित जाती उप योजना के तहत प्रस्तावित है, लेकिन अभी तक कुछ भी नहीं हो पाया है। ग्रामीण ने गुहार लगाई है कि गांव को जल्द सड़क सुविधा से जोड़ा जाए। बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी का कहना है कि गरूली सड़क को अनुसूचित जाति उप योजना के तहत 2019-20 के बजट में डाला गया है। लोनिवि ने सर्वे भी किया है। इसको लेकर बाकी औपचारिकताओं को जल्द पूरा किया जा रहा है।