-
Advertisement
TVS ने खरीदी 122 साल पुरानी ब्रिटिश मोटरसाइकल कंपनी Norton Motorcyles
नई दिल्ली। दुनिया भर में इस समय कोरोना वायरस का कहर जारी है, कई देशों में लॉकडाउन को लागू किया गया है। इसी बीच देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी TVS Motor की तरफ से एक बड़ी खबर आई है। दरअसल भारत की तीसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी टीवीएस मोटर ने ₹153 करोड़ में 122 साल पुरानी ब्रिटिश कंपनी नॉर्टन मोटरसाइकल्स खरीद ली है। टीवीएस ने कहा, ‘नॉर्टन के अधिग्रहण से हमें वैश्विक विस्तार में मदद मिलेगी, हम नॉर्टन को उसकी पुरानी शोहरत दिलाने में मदद करेंगे।’
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में सता रही पढ़ाई की चिंता, आपकी मदद को Google ने YouTube पर शुरू किया ये खास फीचर
बता दें कि साल 1898 में जेम्स लैंड्सडाउन नॉर्टन ने इस कंपनी की स्थापना की थी। Norton Motorcyles ब्रिटेन का एक प्रतिष्ठित दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है, लेकिन हाल के दिनों में कंपनी परेशानी के दौर से गुजर रही थी। कंपनी के पास कैश फ्लो की समस्या था, जिसके चलते वो अपने ऑर्डर को पूरा करने में असमर्थ थी। वहीं कंपनी के पिछले मालिक स्टुअर्ट गार्नर को भी कथित तौर पर धोखाधड़ी के कई मामलों के लिए जांच के दायरे में रखा गया है। TVS मोटर कंपनी के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर, सुदर्शन वेनू ने इस अधिग्रहण पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘टीवीएस मोटर कंपनी में यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण समय है। Norton दुनिया भर में जाना जाने वाला एक प्रतिष्ठित ब्रिटिश ब्रांड है और हमें विश्व स्तर पर बड़े पैमाने पर अवसर प्रदान करता है। यह लेन-देन समझदार मोटरसाइकिल ग्राहकों की आकांक्षाओं को पूरा करने के हमारे प्रयास के अनुरूप है। हम अंतरराष्ट्रीय मोटरसाइकिल परिदृश्य में अपनी पूरी महिमा हासिल करने के लिए नॉर्टन के लिए अपना पूरा समर्थन देंगे।’