-
Advertisement
Corona पॉजिटिव निकलीं पाकिस्तानी मां-बेटी; अटारी से वापस भेजे गए 41 लोगों में थीं शामिल
अमृतसर। कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रसार को रोकने के लिए देश में 3 मई तक लॉकडाउन लगा हुआ है। इस वजह से कई पाकिस्तानी नागरिक भारत में ही फंस गए थे। गुरुवार को 41 पाकिस्तानी नागरिकों को अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान (Pakistan) भेजा गया है। अब इसी मामले से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल इन 41 लोगों के जत्थे में शामिल पाकिस्तानी मां-बेटी का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है। इन दो संक्रमितों के नाम हमीदा बानो और माइदा रहमान हैं। यह दोनों मां-बेटी हैं। दोनों दिल्ली में ठहरी थीं।
यह भी पढ़ें: केरल में विकसित की गई 2 घंटे के भीतर Corona की पुष्टि करने वाली टेस्ट किट, कीमत बेहद कम
भारत में रहने के दौरान इनका कोरोना टेस्ट हुआ था। अब जांच में पता चला है कि इनमें से एक मां और उसकी बच्ची कोरोना वायरस से पीड़ित थी। पंजाब की एक लैब में इनकी टेस्टिंग की गई थी। दोनों के संक्रमित होने का पता चलने के बाद उनको दिल्ली से अटारी तक ले जाने वाले ड्राइवर, उनके संपर्क में आए इमीग्रेशन ऑफ़िसर और अन्य जो भी उनके संपर्क में आए हों उनको क्वारेंटाइन और टेस्टिंग की ज़रूरत आ पड़ी है। पाकिस्तान पहुंचे इन लोगों को लाहौर के जिन्ना अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पाकिस्तान के हाई कमीशन ने कहा है कि जो लोग भारत में फंसे हैं उन्हें जल्द ही निकाल लिया जाएगा। ये सभी नागरिक भारत में तीर्थयात्रा और चिकित्सा सहित विभिन्न वीजा पर भारत आए थे और लॉकडाउन की वजह से आगरा, दिल्ली, हरियाणा और पंजाब जैसे स्थानों पर फंस गए थे।