-
Advertisement
कैबिनेटः PTA, पैट और पैरा टीचर को लेकर भी हुई चर्चा, भरे जाएंगे क्लर्क के ये 13 पद
शिमला। कैबिनेट की बैठक में पीटीए (PTA), पैट और पैरा टीचर को लेकर भी चर्चा हुई। जानकारी शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि हिमाचल में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार गठन के बाद से ही इन टीचरों को राहत देने की कोशिश की गई है। पिछले बजट में मौजूदा स्केल दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट में भी प्रॉपर रिकॉर्ड दिया गया। कैबिनेट ने सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का स्वागत किया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग में क्लर्क के 13 पदों को करूणामूलक आधार पर भरने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें: Cabinet: तीन साल का अनुबंध काल पूरा करने वाले कर्मी होंगे नियमित
मंत्रिमंडल ने सैनिक कल्याण विभाग में हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से नियमित आधार पर निदेशक का एक पद भरने को सहमति प्रदान की।