-
Advertisement
हो जाएं चिंतामुक्तः अब Solan Police पहुंचाएगी आप के घर तक Medicines
सोलन। लॉक डाउन व कर्फ्यू के दौरान घर से बाहर दवाई ( Medicines)लेने के लिए निकलने वाले लोगों के लिए एक सुखद खबर है। अब लोगों तक दवाई पहुंचाने का बीड़ा सोलन पुलिस ( Solan Police) ने उठा लिया है। इसके लिए बाकायदा सोलन पुलिस ने एसपी कार्यालय में एक कंट्रोल रूम( Control room) स्थापित किया है। जिसमें कोई भी व्यक्ति दवाएं व अपना एड्रेस देकर पुलिस की सहायता से अपने घर पर ही दवा मंगवा सकता है। जिला सोलन में कर्फ्यू व लॉक डाउन को लेकर जिला प्रशासन के पास लगातार लोग पास बनवाने के लिए आ रहे हैं। इनमें बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जिनको एक जगह से दूसरी जगह केवल दवाएं लेने जाना पड़ता है। लेकिन लॉक डाउन और कर्फ्यू के चलते सभी लोगों को ऐसे पास देना प्रशासन के लिए संभव नहीं है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने पुलिस विभाग को लोगों के घरों तक दवाई पहुंचाने का जिम्मा सौंपा है।
यह भी पढ़ें: Paonta में ट्रक से नशीले कैप्सूल की खेप बरामद, टाहलीवाल में अवैध शराब पकड़ी-चार धरे
दवाई पहुंचाने के लिए बाकायदा एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जहां पर कोई भी व्यक्ति दवाई ले जाकर अपने घर का पता दे सकता है। पुलिस कंट्रोल रूम की टीम के सदस्यों द्वारा दवाएं इन लोगों के घरों तक पहुंचाई जाएगी। इसी कड़ी में आज एक दवाई का पैकेट पुलिस कंट्रोल रूम में पहुचा है। जिससे इस मुहिम का शुभरम्भ हो गया है। एएसपी डॉ शिवकुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस ने एसपी कार्यालय में एक कंट्रोल रूम कमरा नम्बर A-311 स्थापित किया गया है। यहां पर कोई भी व्यक्ति आकर दवाएं और अपने घर का पता दे सकता है। सोलन पुलिस विभिन्न जरियों से यह दवाएं कम से कम समय के अंदर लोगों के घरों तक पहुंच जाएगी। ताकि लोग स्वस्थ रह सके।