-
Advertisement
धोनी व रोहित शर्मा चुने गए IPL के सर्वश्रेष्ठ कप्तान, डिविलियर्स सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
नई दिल्ली। कोरोना के चलते बेशक आईपीएल ( IPL)को स्थगित कर दिया है पर चेन्नई सुपर किंग्स( Chennai Super Kings) के कप्तान एमएस धोनी और मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा को संयुक्त रूप से आईपीएल का बेस्ट कप्तान चुना गया है। दोनों कप्तानों को एक ज्यूरी ने चुना है , जिसमें 20 पूर्व क्रिकेटर्स शामिल थे। धोनी को एक तरफ जहां अपनी टीम को 11 सीजन में 10 बार प्लेऑफ में पहुंचाने और 3 टाइटल जीतने वहीं रोहित को 4 बार अपनी टीम को विजेता बनाने के लिए चुना गया।
यह भी पढ़ें: Hotspot बना इंदौर, Corona से जंग हारे थाना प्रभारी देवेंद्र चंद्रवंशी
इसके अलावा बल्लेबाजों में जहां दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज चुना गया। गेंदबाजी में श्रीलंका के लसिथ मलिंगा का नाम सबसे ऊपर रहै। मलिंगा ने आईपीएल के 170 मैचों में 122 विकेट लिए हैं. वहीं चेन्नई के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन को लीग का All time great ऑलराउंडर चुना गया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली को आईपीएल का सर्वकालिक महान भारतीय बल्लेबाज चुना गया है। इन सभी के चयन के लिए बनाई गई ज्यूरी में 50 लोग थे जिसमें से 20 पूर्व क्रिकेटर, 10 खेल पत्रकार, 10 स्टैटिशियन, सात प्रसारणकर्ता और तीन एंकर शामिल हैं।