-
Advertisement
Dehradun के बाद हरिद्वार और नैनीताल भी Red Zone घोषित, उत्तराखंड तीन जोन में बांटा
देहरादून। उत्तराखंड में हर रोज संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। रुड़की में एक महिला समेत दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हरिद्वार जिले को रेड जोन घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही नैनीताल को भी रेड जोन में शामिल किया गया है। वहीं, देहरादून (Dehradun) पहले ही बीस मरीजों के आने के बाद रेड जोन (Red Zone) घोषित कर दिया गया था। उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 42 हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: E-Commerce कंपनियों को मिली छूट में बदलाव, गैर-जरूरी सामान की Delivery पर प्रतिबंध जारी
अपर सचिव स्वास्थ्य, युगल किशोर पंत ने बताया कि कोरोना संक्रमित मामलों के आधार पर प्रदेश को तीन जोन में बांटा गया है। प्रदेश में अब तक कुल कोरोना वायरस संक्रमित मामलों में से 80 फीसदी मामले देहरादून, नैनीताल और हरिद्वार में सामने आए हैं। इसलिए तीनों जिलों को रेड जोन में शामिल किया गया है। वहीं, ऊधमिसंह नगर, अल्मोड़ा और पौड़ी को ऑरेंज जोन में शामिल किया गया है। अन्य सात जिले ग्रीन जोन में शामिल हैं। ऐसे में जिले में जिन 70 प्रकार के जिन उद्यमों को शुरू करने की मंजूरी सरकार से मिली थी फिलहाल उन पर भी ग्रहण लग गया है।