-
Advertisement
Lock down-Curfew के बीच हिमाचल में Jai Shree Ram बोलने का ये कैसा दबाव,देखें Video
धर्मशाला। कोरोना संकट के चलते चल रहे लॉक डाउन-कर्फ्यू (Lock down-Curfew) के बीच एक वीडियो (Video) हिमाचल प्रदेश से सामने आ रहा है,जिसमें विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता एक युवक पर जय श्री राम बोलने के लिए दबाव बनाते नजर आ रहे हैं। मामला धर्मशाला से सटे योल कैटोनमेंट (Yol of Dharmshala-Himachal) के वार्ड नंबर एक के स्लेट गोदाम से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि स्लेट गोदाम निवासी किरण कुमार पुत्र मिर्चू राम के घर पर आज हरि बहादुर निवासी रक्कड़ तहसील धर्मशाला अपनी पत्नी निशा के साथ आया हुआ था। ये लोग स्कॉर्पियो गाड़ी नंबर सीएच-01 बीएन 4777 में सवार होकर आए थे। आरोप यह है कि ये लोग ईसाई धर्म का प्रचार करने आए हैं। ये आरोप विश्व हिंदू परिषद (Vishwa Hindu Parishad)के कार्यकर्ताओं का है।
ये भी पढ़ेः सरकार का निर्णय-शुरू होंगे मनरेगा कार्यों सहित यह काम, Bindal बोले……
मामला बिगड़ने पर योल पुलिस चौकी (Yol Police Chowki)से एएसआई जगदीश पुलिस पार्टी सहित,विश्व हिंदू परिषद के कांगड़ा ब्लॉक के अध्यक्ष अजय कुमार को साथ लेकर किरण कुमार के घर पहुंचे। इस दौरान किरण कुमार से पूछताछ की गई, उसने बताया कि हरि बहादुर उसका दोस्त है। इसी दौरान पुलिस ने उनकी गाड़ी की तलाशी भी ली,लेकिन उसमें किसी भी तरह की धर्मांतरण संबंधी सामग्री या रूपए इत्यादि नहीं मिले। पुलिस ने इस दौरान उनकी गाड़ी का कर्फ्यू नियमों का उल्लघंन करने पर चालान काट दिया, साथ ही विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष अजय से लिखित में लिया कि यहां किसी भी तरह की ईसाई मिशनरी की गतिविधि नहीं हो रही थी। इसी दौरान एक वीडियो सामने आया है जिसमें विश्व हिंदू परिषद के लोग हरि बहादुर को जय श्री राम बोलने के लिए दबाव डालते सुने व देखे जा सकते हैं।