-
Advertisement
दिल्ली से Himachal लौटे दो सांसद, शांता बोले-कानून सब के लिए होता है
पालमपुर। पूर्व सीएम शांता कुमार (Shanta Kumar) ने कहा कि कुछ मित्रों ने ठीक सवाल किया, हमारे दो सांसदों के बारे में। इस बारे में उनका स्पष्ट कहना है कि कानून सब के लिए होता है और कानून निभाने के लिए होता है। उनका यह कहना है कि उन्होंने विधिवत अनुमति ली थी। सभी कायकर्ता सावधान रहें, क्योंकि बात निकलेगी तो दूर तक जाएगी। बता दें कि मंडी के सांसद राम स्वरूप शर्मा (MP Ram Swaroop Sharma) और कांगड़ा-चंबा के सांसद किशन कपूर (Kishan Kapoor) कोरोना कर्फ्यू के बीच अपने-अपने लोकसभा क्षेत्रों में पहुंचे हैं।
यह भी पढ़ें: Congress ने बाहरी राज्यों में फंसे हिमाचलियों की घर वापसी को लेकर सौंपा ज्ञापन
दोनों सांसदों के आने का विरोध हो रहा है। लोगों का कहना है कि कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए। अगर सांसद आए हैं तो उन्हें प्रशासन द्वारा हिमाचल बॉर्डर पर ही क्वारंटाइन (Quarantine) करना चाहिए। कई लोग सांसदों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करने की भी मांग कर रहे हैं। इसी मुद्दे पर पूर्व सीएम शांता कुमार ने अपने फेसबुक पेज पर उक्त लाइनें लिखी हैं। हालांकि, इससे यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि वह सांसदों के पक्ष में हैं या फिर विरोध में हैं।वहीं शांता कुमार ने कहा कि तब्लीगी ज़मात के कारण लगभग आधे देश में बीमारी फैल गई है, सैकड़ों मरेंगे। हैरानी इस बात की है कि इनकी बदतमीज़ी अभी भी रुकी नहीं है। स्वास्थ्य कर्मियों पर पत्थर बरसाए जा रहे हैं। वह सरकार से कहना चाहते हैं कि बहुत सहन हो गया, अब पानी सिर के ऊपर से निकल गया, अब तुरंत इस जमात पर पाबंदी लगाई जाए।
यह भी पढ़ें: Una के मरीज का नेगेटिव से दोबारा कोरोना पॉजिटिव होने के पीछे क्या है कारण-जानिए