-
Advertisement
ट्रक-बाइक की जोरदार टक्कर, Bike सवार की मौत
ऊना। पुलिस थाना हरोली के तहत टाहलीवाल (Tahliwal in una) में एक ट्रक व बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक परविंदर सिंह ( 29 )पुत्र जगतार सिंह टाहलीवाल का रहने वाला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: गरीबी का हवाला देकर मांगा राशन, प्रशासन की टीम पहुंची तो घर से निकली चावल की तीन बोरियां
जानकारी के अनुसार टाहलीवाल के समीप ट्रक व बाइक (Truck-bike collision) में जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार परविंदर गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से ऊना अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से गंभीर हालत में उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया । लेकिन परविंदर ने रास्ते मे ही दम तोड़ (Died) दिया। डीएसपी अशोक वर्मा ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।