-
Advertisement
इन जिलों के सरकारी कार्यालयों में कामकाज शुरू, Red Zone को करना पड़ सकता है इंतजार
धर्मशाला। कोरोना कर्फ्यू (Curfew) के बीच आज से प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में कामकाज शुरू हो गया है। राजधानी शिमला सहित बिलासपुर मंडी कुल्लू किन्नौर व लाहुल स्पीति के सभी सरकारी कार्यालयों में यह काम काज सुचारू रूप से शुरू हो गया है। जबकि कांगड़ा, चंबा, ऊना, सोलन, हमीरपुर व सिरमौर जिलों में कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिसके चलते प्रशासन ने अभी तक यहां ज्यादा छूट नहीं दी है। रेड जोन वाले जिला में डीसी की ओर से कोई आदेश ना मिलने के चलते यहां के लोगों को अभी तक जरूरी सेवाएं नहीं मिल रही हैं।
यह भी पढ़ें: Kangra में निजी निर्माण के लिए इनसे लेनी होगी मंजूरी, यह मिली छूट
डीसी ऊना संदीप कुमार के अनुसार जरूरी सेवाओं के अलावा अन्य किसी विभागीय कार्यालय को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। इसी तरह से चंबा जिला में किया गया है। बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण का नया मामला सामने ना आने से सरकार व प्रशासन ने कुछ हद तक राहत की सांस जरूर ली है। रविवार को प्रदेश में 355 सैंपल जांच के लिए लिए गए थे, जिनमें से 178 की रिपोर्ट नेगेटिव रही है। हालांकि 177 सैंपल की रिपोर्ट का अभी इंतजार है।