-
Advertisement
देश में 14-29 फरवरी के बीच दर्ज हुए TB के 1.14 लाख केस; 1-14 अप्रैल के बीच 19,828
नई दिल्ली। भारत (India) में फैले कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के बीच एक और परेशान करने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल बीते कुछ दिनों में देश में टीबी (TB) के मरीजों की संख्या में काफी तेजी से इजाफा देखने को मिला है। हालांकि काफी सारे मरीजों का इलाज कर उन्हें ठीक भी किया जा चुका है। राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम ‘निक्षय’ के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 14-29 फरवरी के बीच टीबी (Tuberculosis) के 1,14,582 केस दर्ज हुए जबकि 1-14 अप्रैल के बीच घटकर 19,828 हो गए और भारत में फिलहाल 5,67,483 ऐक्टिव केस हैं। 1-14 अप्रैल के बीच कुल 19,828 मामलों में से 16,329 सार्वजनिक क्षेत्र में दर्ज हुए जिसमें गुजरात-उत्तर प्रदेश की सर्वाधिक हिस्सेदारी रही।
यह भी पढ़ें: दारुल उलूम देवबंद बना Corona का नया गढ़: अब तक 47 में हुई संक्रमण की पुष्टि
देश के सबसे बड़े टीबी अस्पताल शिवड़ी से मिली जानकारी के अनुसार, फरवरी में अस्पताल की ओपीडी में 1405 मरीज आए थे, जो मार्च में 12 प्रतिशत घटकर 1235 हो गए। अप्रैल में अब तक की संख्या तो और भी कम है। अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ ललित आनंदे ने कहा कि लॉकडाउन (Lockdown) के कारण परिवहन सेवा ठप है। फिलहाल, ऐम्बुलेंस भी मरीजों को समय पर नहीं मिल रही, जिससे अस्पताल आने वाले मरीजों की संख्या में कमी दर्ज की जा रही है। आलम यह है कि बीमारी के कारण भी मरीज अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे हैं, जिसके कारण अस्पताल आने वाले मरीजों की संख्या में आए दिन गिरावट दर्ज की जा रही है। बता दें कि देश की औद्योगिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में हर साल 40 हजार से अधिक टीबी मरीज सामने आते हैं। कई मरीजों की समय पर पहचान नहीं हो पाती, ऐसे मरीजों के लिए बीएमसी एक विशेष अभियान चलाकर उन्हें ढूंढती है, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इस बार ऐसा नहीं हो पा रहा है।