-
Advertisement
Governor ने सराहे कोरोना संकट में पुलिस प्रशासन के प्रयास, सभी जिला के DC को लिखा पत्र
शिमला। हिमाचल में कोरोना के चलते कर्फ्यू के बीच पुलिस प्रशासन नियमों का पालन करवाने और लोगों को सुविधाएं प्रदान करने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा हैं, उनके इस प्रयास को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय (Governor Bandaru Dattatreya) ने भी सराहा। राज्यपाल ने सभी जिलों के डीसी (DC) को पत्र लिखकर कोविड-19 के खिलाफ जिला स्तर पर किए जा रहे प्रयासों और सरकारी दिशा-निर्देशों के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए उनकी सराहना की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
दत्तात्रेय ने कहा कि इस महामारी से देश और प्रदेश भी प्रभावित है, लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा उठाये गए कदमों से अभी तक हिमाचल अपेक्षाकृत सुरक्षित स्थिति में है और हिमाचल प्रदेश, देश के उन राज्यों में शामिल है, जहां कोविड-19 के खिलाफ अच्छा कार्य हुआ है। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर कोरोना कर्मवीरों की जो टीम उपायुक्तों के माध्यम से कार्य कर रही है, वह सही अर्थों में प्रशंसा की पात्र है। अभी यह संकट टला नहीं है, जिसके लिए उन्हें निरंतर सतर्कता बनाए रखने की आवश्यकता है।
राज्यपाल ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि जिला प्रशासन के द्वारा विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर गरीब व अप्रवासी मजदूरों को भोजन की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने इस व्यवस्था को अभी बनाये रखने का आग्रह किया है। उन्होंने डीसी से किसानों व बागवानों की मदद करने के लिए विशेष प्रयास करने को कहा है। उन्होंने कहा कि इस मुश्किल वक्त में डीसी सभी कोरोना कर्मवीरों का हौसला बढ़ाते रहें ताकि उनका आत्मविश्वास बना रहे। उन्होंने सरकार द्वारा समय-समय पर दिए जा रहे दिशा-निर्देशों को ग्रामीण स्तर पर प्रचारित करने और उनकी अनुपालना सुनिश्चित बनाने को भी कहा है जिससे सुरक्षा कायम रहे।