-
Advertisement
घरों में करें रमजान शरीफ की इबादत, कोरोना के खात्मे की मांगें दुआएं
नाहन। समाज सेविका एडवोकेट जीनत खान ने लोगों को रमजान शरीफ की मुबारकबाद दी है। लोगों से अपील की है कि रमजान शरीफ में जकात, खैरात, सदका देकर लोगों की मदद करें, जिन पर जकात वाजिबा नहीं है वह लोग सदका देकर भी लोगों की मदद कर सकते हैं। चाहे वह किसी जाति धर्म का हो। जीनत खान ने कहा कि रमजान शरीफ की इबादत अपने-अपने घरों में करें और देश से कोरोना वायरस के खात्मे की दुआएं करें।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में esanjeevani ओपीडी परामर्श सुविधा शुरू, यह होगा फायदा
कुछ मुसलमानों के द्वारा डॉक्टर व पुलिस वालों पर पत्थर मारने और उनको परेशान करने की जीनत खान ने कड़ी निंदा की है। पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश के अनुसार जीनत खान ने 500 से अधिक अपने हाथों से सिले हुए कपड़े के मास्क और सैनिटाइजर (Sanitizer) लोगों को बांटे। उन्होंने अपनी जकात के पैसों से लोगों को एक-एक महीने का राशन वितरित किया।