-
Advertisement
मैक्लोडगंज के होटल व गेस्ट हाउस में ठहरे 21 विदेशी पर्यटक Delhi लौटे
धर्मशाला। कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रसार और देशव्यापी पाबंदियों के बीच अंतरराष्ट्रीय पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में कोरोना वायरस के कारण लगे कर्फ्यू और लॉकडाउन में विभिन्न होटलों व गेस्ट हॉउसों में ठहरे 21 विदेशी पर्यटकों (Foreign tourists) सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय की अनुमति से दिल्ली (Delhi) भेजा गया। हिमाचल में कोरोना वायरस के कारण लगे कर्फ्यू और लॉकडाउन में लगभग 153 पर्यटक जिला कांगड़ा में ठहरे हुए हैं। इनमें से 30 भारतीय और 123 विदेशी पर्यटक हैं। इनमें से 21 विदेशी व 3 भारतीय पर्यटकों को सोमवार को वापस भेजा गया है। अभी भी मैक्लोडगंज में 123 देश-विदेश के पर्यटक फंसे हैं।
यह भी पढ़ें: कोरोना से जंग लड़ रहे कर्मचारियों की मौत पर 50 लाख देगी Jai Ram सरकार
इनके लिए ना तो पर्यटन विभाग ने कोई हेल्पलाइन जारी की है और ना ही विशेष प्रबंध किए गए हैं। विदेशी पर्यटकों को दिल्ली स्थित दूतावासों से सहायता मिल रही है, लेकिन भारतीय पर्यटकों के संबंध में अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। दिल्ली स्थित अमेरिका, जर्मन व इटली के दूतावास के अधिकारियों ने जिला प्रशासन को 21 विदेशी पर्यटकों की सूची सौंपी, जिसे विदेश मंत्रालय ने स्वीकृत किया था। जिस पर जिला प्रशासन ने कड़े सुरक्षा प्रबंधों में दिल्ली भेजा। इनमें से 15 अमेरिका, 5 जर्मनी व एक इटली का पर्यटक शामिल हैं। सभी विदेशी पर्यटकों को होम क्वारंटाइन किया गया था। उन्हें इस दौरान बाहर निकलने से मना किया गया था। वे जिस होटल या गेस्ट हाउस में ठहरे थे, उनके संचालकों को भोजन और रोजमर्रा की जरूरी चीजें मुहैया कराने का निर्देश दिए गए थे। यह सभी जनवरी-फरवरी के दौरान मैक्लोडगंज आए थे और लॉकडाउन के कारण वापस नहीं लौट सके थे।