-
Advertisement
दिन-रात Duty पर जुटे कोरोना योद्धाओं की सेवा को आगे आए लोग, बांट रहे चाय-पानी
सुंदरनगर। विश्वभर में लाखों लोग कोरोना महामारी के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं वहीं लाखों लोग इससे संक्रमित हैं। सरकार, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग व प्रशासन कोरोना से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद हैं और अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में भी पुलिसकर्मी चप्पे-चप्पे पर नाके लगाकर अपनी ड्यूटी (Duty) दे रहे हैं। पुलिस कर्मियों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना ना करना पड़े इसके लिए स्थानीय लोग भी पुलिस कर्मियों की सेवा के लिए आगे आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें:बाहरी राज्यों से बिना अनुमति Kangra पहुंचे लोगों की क्वारंटाइन में बिगड़ी तबीयत-Tanda में भर्ती
सुंदरनगर (Sundernagar) में नेशनल हाईवे 21 व इसके आसपास के क्षेत्रो में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के लिए स्थानीय लोग सुबह, दोपहर व शाम के समय चाय, पानी, स्नैक्स व फ्रूट उपलब्ध करवा रहे हैं। इससे पुलिस कर्मियो को राहत मिल रही है और ड्यूटी निभाने में भी मनोबल बढ़ रहा है। सुंदरनगर के स्थानीय निवासी रामप्रकाश ने बताया कि पुलिस के जवान 24 घंटे अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं जिसको लेकर हम सब मिलकर पुलिसकर्मियों के लिए चाय-पानी की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी जनता की सेवा कर रहे हैं तो हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम भी पुलिस के जवानों की सेवा कर सकें।
सुंदरनगर पुलिस के ट्रैफिक इंचार्ज किशन कुमार नेगी ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश पर नेशनल हाईवे 21 पर नाका लगा है यह नाका सुबह से शाम तक हर रोज लगाया जाता है वहीं, स्थानीय लोग नाके पर मौजूद पुलिस जवानों के लिए चाय-पानी की व्यवस्था कर रहे हैं और जनता का भी सहयोग लगातार मिल रहा है। उन्होंने स्थानीय लोगो के सहयोग के लिए आभार जताया।