-
Advertisement
Madhya Pradesh में कोरोना से जंग हारे एक और थाना प्रभारी, Indore में निकला दम
इंदौर। मध्यप्रदेश में एक और पुलिस अधिकारी कोरोना से जंग हार गया। 59 साल के थाना प्रभारी यशवंत पाल की इंदौर (Indore) में मौत हो गई। उनका इलाज इंदौर में चल रहा था। पाल उज्जैन जिले के नीलगंगा इलाके के थाना प्रभारी थे। 27 मार्च को उनके थाना क्षेत्र की अंबर कॉलोनी में संतोष वर्मा नामक युवक की मौत हो गई थी। इसके बाद वो खुद कंटेंटमेंट क्षेत्र के आसपास की व्यवस्था देख रहे थे। यहीं पर वो कोरोना के संक्रमण (Corona infection) में आ गए और उनकी हालत बिगड़ती चली गई।
यह भी पढ़ें: Lockdown के दौरान Child Porn देखे जाने में हुई बढ़ोतरी, 133 केस दर्ज, 46 गिरफ्तार
इंदौर के अरविंदो अस्पताल के चेयरमैन डॉक्टर विनोद भंडारी के अनुसार थाना प्रभारी यशवंत पाल ने मंगलवार सुबह 5:10 बजे दम तोड़ दिया। उन्हें आज से 10 दिन पहले गंभीर स्थिति में यहां लाया गया था। उस समय उनके दोनों फेफड़ों में निमोनिया था और उन्हें सांस लेने में काफी तकलीफ थी। उनका ऑक्सीजन रेशियो भी 60 प्रतिशत था। निरंतर इलाज के बाद भी उनकी स्थिति में सुधार नहीं आया। उन्हें 48 घंटे वेंटिलेटर पर रखा गया क्योंकि उनका एक्यूट रेस्पिरेट्री डिस्ट्रक्ट सिंड्रोम काफी सीवियर था। हर संभव प्रयास के बाद भी हम उन्हें बचा नहीं पाए। इससे पहले रविवार को कोरोना की वजह से जूनी थाना प्रभारी 45 साल के इंस्पेक्टर देवेंद्र चंद्रवंशी की मौत हो गई थी।