-
Advertisement
Covid-19: प्रोफ़ेसर ने शहर में छिपा रखे थे विदेशी जमाती, 30 हुए गिरफ्तार
प्रयागराज। भारत में जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां पर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में कार्यरत प्रोफ़ेसर, 16 विदेशी जमाती समेत 30 लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है। गिरफ्तार किए गए प्रोफ़ेसर का नाम शाहिद बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए इन जमातियों को प्रोफ़ेसर शाहिद (Professor Shahid) ने छिपने के लिए जगह मुहैया करवाई थी। विदेशियों की गिरफ्तारी फॉरेनर्स एक्ट के तहत दर्ज मामले में की गई है, जबकि प्रोफेसर शाहिद को जमातियों को चोरी-छिपे शहर में शरण दिलाने के आरोप और महामारी एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति भवन के सफाईकर्मी की बहू निकली Corona पॉजिटिव; लोकसभा का स्टाफ भी चपेट में आया
गौरतलब है कि सरकार और पुलिस प्रशासन की तरफ से लगातार तब्लीगी जमात से लौटे जमातियों को सामने आने और क्वारंटाइन होने की अपील की जा रही है। इसके बावजूद प्रयागराज में कई जमाती छिपे थे। इस बाबत पुलिस ने विदेशी नागरिकों और उनके शरणदाताओं के खिलाफ करैली ,शिवकुटी और शाहगंज थाने में दर्ज मुकदमा दर्ज किया था। रिपोर्ट्स के अनुसार मंगलवार को शाहगंज पुलिस ने सात विदेशियों समेत 17 को गिरफ्तार किया। इसके अलावा करैली पुलिस ने 9 विदेशी समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं, शिवकुटी पुलिस ने प्रोफेसर शाहिद को गिरफ्तार किया है। प्रयागराज पुलिस की ओर से अब तक 30 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बताया कि विदेशी अधिनियम का उल्लंघन करने, उस योजना में शामिल होने और मदद करने वाले आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।