-
Advertisement
राजस्थान में फेल हुआ ICMR से प्राप्त रैपिड टेस्टिंग किट; कम एक्यूरेसी के कारण इस्तेमाल रोका
जयपुर। भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है। इस जानलेवा संक्रमण की रफ़्तार पर लगाम लगाने के लिए पूरे देश को 3 मई तक के लिए लॉकडाउन (Lockdown) पर रखा गया है। इस बीस प्रशासन द्वारा संक्रमित मरीजों की तलाश में हजारों लोगों के टेस्ट किए जा रहे हैं और पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें समुचित इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है। इस बीच राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए देश में सबसे पहले शुरू हुए रैपिड टेस्टिंग किट (Rapid Testing Kit) के प्रयोग के नतीजे निराशाजनक साबित हुए हैं। इसके बाद प्रदेश में रैपिड टेस्टिंग से जांच को बंद कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति भवन के सफाईकर्मी की बहू निकली Corona पॉजिटिव; लोकसभा का स्टाफ भी चपेट में आया
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा है, ‘आईसीएमआर से प्राप्त रैपिड टेस्टिंग किट का प्रभाव देखने के लिए माइक्रोबायोलॉजी विभाग और मेडिसिन विभाग के प्रमुखों की एक समिति बनाई थी, इसकी सटीकता 90% होनी चाहिए थी लेकिन मात्र 5.4% निकली।’ उन्होंने कहा, ‘सभी दिशानिर्देशों का पालन करके भी यह मानकों पर खरा नहीं उतरा, इसलिए हमने रैपिड टेस्ट रोक दिए।’ चिकित्सा मंत्री ने बताया कि चिकित्सकों की टीम ने सलाह दी है कि टेस्टिंग किट के इस्तेमाल से कोई फायदा नहीं है। ऐसे में रैपिड टेस्टिंग किट से जांच रोक दी गई है। वर्तमान में पीसीआर की ओर से ही जांचें की जा रही है। उन्होंने बताया कि मांग के चलते पीसीआर किट की खरीद के भी विभाग ने ऑर्डर कर दिए हैं।