-
Advertisement
बिना Mask-Helmet पहने सड़क पर निकला स्कूटी सवार, महिला पुलिसकर्मी ने बनाया मुर्गा
ऊना। जिला ऊना में मास्क व हेलमेट (Mask-Helmet) के बिना सड़क पर निकलना एक स्कूटी सवार को भारी पड़ गया। महिला पुलिस कर्मी ने ना केवल स्कूटी चालक (Scooty rider) को काफी देर तक मुर्गा बनाया बल्कि उसकी खातिरदारी भी की। बताया जा रहा है कि स्कूटी चालक नशे में था और मामले को रफा-दफा करने को लेकर महिला पुलिसकर्मी को 50 से 100 रुपये देने की भी बात कही थी।
जानकारी के अनुसार कोटला कलां स्थित नशा निवारण केंद्र में रह रहा लुधियाना (Ludhiana) का एक व्यक्ति स्कूटी पर सवार होकर बुधवार को बिना मास्क व हेलमेट के क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के समीप घूम रहा था। यहां पर तैनात एक महिला पुलिस कर्मी ने उसे रोक लिया। महिला पुलिस कर्मी ने जब व्यक्ति से मास्क व हेलमेट न लगाने की बात कही तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। जब पुलिस कर्मी ने व्यक्ति को स्कूटी से उतरने को कहा तो उसने रिश्वत के तौर पर 50-100 रुपये लेकर मामला निपटाने की बात कही। इस पर महिला पुलिस कर्मी को गुस्सा आ गया और उसने स्कूटी चालक की जमकर खातिरदारी की। महिला पुलिस कर्मी ने व्यक्ति को सड़क किनारे ही काफी देर मुर्गा भी बनाया। इसके बाद ऊना पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस ने बिना मास्क व हेलमेट के स्कूटी पर घूम व्यक्ति का चालान करके उसे भेज वापस दिया।