-
Advertisement
Breaking: किसान-बागवानों के लिए अच्छी खबर, सरकार ने Inter-District Pass का कुछ ऐसे किया है बंदोबस्त
धर्मशाला। कोरोना संकट (Corona crisis) के बीच उद्यान से संबंधित कार्यों को सुचारू रखने के लिए किसान- बागवानों की सहायता के लिए सरकार ने विभागीय अधिकारियों को अधिकृत किया है। किसान व बागवान अपने कार्यों की आवश्यकताओं के लिए संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। बागवानी संबंधी कार्य के लिए अधिकृत अधिकारी इंटर-डिस्ट्रीकट पास (Inter-District Pass) भी जारी कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Jal Jeevan Mission के तहत 2022 तक प्रदेश के सभी घरों में लगेंगे नल
उद्यान विभाग (Horticulture Department) के उप निदेशक डॉ डीआर वर्मा का कहना है कि बागवान उनके मोबाइल नं 9418466420 के अलावा ब्लॉक बैजनाथ, भवारना व पंचरूखी के एसएमएस डॉ. नरोत्तम कुमार कौशल के नम्बर 9418795195, फ्लोरीकल्चर के एसएमएस डॉ. सुबोध चंद्र के नम्बर 9418104723, ब्लॉक सुलह व लम्बागांव के एसएमएस डॉ0 राजेश कुमार चौधरी के नम्बर 9418103617, ब्लॉक धर्मशाला व रैत के एसएसएस डॉ. संजय गुप्ता के नम्बर 9418084586, बी-किपिंग के एसएमएस डॉ. अजय संग्राय के नं 9736100880, मशरूम उत्पादन के एसएमएस डॉ. विजेंद्र कुमार के नम्बर 9418476145, ब्लॉक कांगड़ा व नगरोटा बगवां के एसएसएस डॉ. धर्मपाल के नम्बर 9418317360, ब्लॉक नूरपुर, इंदौरा, फतेहपुर व नगरोटा सूरियां के एसएमएस डॉ. राज कुमार के नम्बर 9418828472 तथा जिला कांगड़ा के एसएमएस (मुख्यालय) डॉ. सरिता शर्मा के मोबाईल नम्बर 8278750265 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: पटियाला से आई बेटी, मां ने नहीं खोला दरवाजा-पुलिस को कर दिया Phone