-
Advertisement
कृषि-बागवानी कार्यों के लिए वाहन की जरूरत हो तो Curfew pass अवश्य लें
मंडी। एसपी गुरदेव चंद शर्मा ने कहा कि कृषि व बागवानी( Agriculture and Horticulture) से जुड़ी गतिविधियों के लिए यदि लोगों को गाड़ी की जरूरत हो तो वे कर्फ्यू पास( Curfew pass)अवश्य ले लें। पास के बिना गाड़ियों की आवाजाही नहीं होगी। लोगों को किसानी से जुड़े परिवहन के लिए पास दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला में कर्फ्यू के दौरान जरूरी सेवाओं में लगे लोगों को भी निजी वाहनों के इस्तेमाल के लिए कर्फ्यू पास जरूरी है। उन्हें काम पर आने-जाने के लिए चौपहिया वाहन में ड्राइवर के अलावा पीछे की सीट पर केवल एक व्यक्ति के चलने की अनुमति रहेगी। वहीं दुपहिया वाहन पर केवल चालक को ही अनुमति होगी।
यह भी पढ़ें: जालंधर से घर जा रहे मंडी और बिलासपुर के निवासी पंडोगा में पकड़े, FIR
इसके अलावा गुरदेव चंद शर्मा ने लोगों से कर्फ्यू पास का दुरुपयोग न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि जरूरी कार्यों में लगे लोगों को यह पास घर से काम पर और वहां से वापिस सीधे घर जाने के लिए दिए गए हैं, न की बेवजह बाजार में घूमने के लिए। उन्होंने कहा कि पुलिस के सामने ऐसे कुछ मामले आए हैं जिनमें लोग कार्यालयों में आने के बाद दिन में बेवजह बाजार में घूमते मिले। उन्होंने चेताया कि कर्फ्यू पास का दुरुपयोग करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गुरदेव चंद शर्मा ने लोगों से आग्रह किया कि कर्फ्यू को लेकर दिए जा रहे दिशा निर्देशों का पालन करें। घर से अनावश्यक बाहर न निकलें। जरूरी सामान लेने के लिए प्रशासन द्वारा मुहैया करवाई जा रही होम डिलीवरी सेवा का लाभ लें। अति आवश्यक होने पर घर से बाहर निकलते हुए फेस कवर या घर पर बना मास्क जरूर पहनें।