-
Advertisement
BSL नहर में कूदे व्यक्ति की तलाश में जुटे गोताखोर, नहीं मिली कामयाबी
सुंदरनगर। बीते रोज बीएसएल नहर में छलांग लगाने वाले व्यक्ति का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। गोताखोरों की टीम ने बुधवार को पूरा दिन सर्च अभियान चलाए रखा लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। इस सर्च अभियान में माहूंनाग डाइविंग स्कूल सुंदरनगर के गोताखोरों द्वारा नहर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। वहीं मौके पर बीएसएल कालोनी थाना के पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Breaking: यमुना नदी के किनारे पॉलीथीन में मिला नवजात का शव
गोताखोरों द्वारा नहर में हर जगह तलाश की गई। लेकिन इस सर्च अभियान के दौरान गोताखोर टीम के हाथ खाली रहे और छलांग लगाने वाले व्यक्ति का कोई पता नहीं चला। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी प्रकाश चंद शर्मा ने कहा कि पिछले कल बीएसएल नहर में एक व्यक्ति ने छलांग लगा दी थी। जिसके तलाश के लिए बुधवार को गोताखोरों के माध्यम से सर्च अभियान चलाया गया। इस सर्च अभियान में अभी तक शव की बरामदगी नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि शव मिलने के बाद पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।