-
Advertisement
Makeup का है शौक तो लॉकडाउन में घर पर करें ये काम, नहीं होंगी बोर
इस समय कोरोना की वजह से सभी लोग घर में बंद हैं। अब जब घर से निकलना ही मुश्किल है तो मेकअप (Makeup) करने का तो सवाल ही नहीं उठता। फिर भी आपको मेकअप करने का बहुत शौक है और लॉकडाउन के समय में भी आप मेकअप के सामान से भी दूर नहीं रह सकती हैं तो इस दौरान आप मेकअप से जुड़े कुछ ऐसे काम कर सकती हैं जो लॉकडाउन खुलने के बाद भी आपके काम आएंगे …
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हम में से कई लोगों को सिर्फ अपना मेकअप करना आता है और जब बात किसी और का मेकअप करने की आती है तो हमारे हाथ में उतनी सफाई नहीं दिख पाती। अगर आपके साथ भी ऐसा होता है तो इस समय का फायदा उठाते हुए आप भी अपनी इस कमी को पूरा कर सकती हैं। घर पर मां या बहन का मेकअप करके आप भी मेकअप एक्सपर्ट बन सकती हैं।
जाहिर सी बात है कि लॉकडाउन में आपके पास बहुत खाली समय होगा और इस समय का सही इस्तेमाल करते हुए आप कोई नई मेकअप ट्रिक या स्टाइल सीख सकती हैं। इस काम में आप यूट्यूब की मदद ले सकती हैं।
रोज मेकअप करना तो हम सभी जानते हैं, लेकिन मेकअप में इस्तेमाल होने वाले ब्रश को साफ करना हम अक्सर भूल जाते हैं। आइब्रो, आई मेकअप और ब्लश ऑन के लिए अलग-अलग ब्रश इस्तेमाल होते हैं। इस तरह आपके पास भी कई मेकअप ब्रश होंगें जिन्हें आपने लंबे समय से साफ नहीं किया होगा। इस काम के लिए लॉकडाउन बिलकुल सही समय है।
ऑफिस जाने वाली लड़कियों के पास अपनी मेकअप किट में मौजूद चीजों पर बारीकी से नजर मारना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होता है। मेकअप बॉक्स में न जाने कितनी चीजें होती हैं जिन्हें आपने इस्तेमाल करना कब का बंद कर दिया होता है और इन्हीं में से कई चीजें एक्सपायर भी हो चुकी होती हैं। खाली समय में इन चीजों की एक्सपायरी डेट देखकर अलग कर दें।
अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं जो सुबह ऑफिस या कॉलेज जाने के लिए जल्दबाजी में मेकअप करती हैं तो आपकी मेकअप ड्रॉअर में भी आईशैडो के साथ लिपस्टिक और पेंसिल के साथ पाउडर मिक्स की जगह मिक्स हो चुकी होगी। लॉकडाउन के खाली समय में आप अपने मेकअप प्रोडक्ट को सही जगह पर रख सकती हैं ताकि बाद में आपका ही काम आसान हो जाए।