-
Advertisement
PM Modi को आई पुराने पहाड़ी दोस्त की याद, Phone का जाना स्वास्थ्य का हाल
पौड़ी। देशव्यापी कोरोना लॉकडाउन के बीच पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) देश भर के कई ख़ास और आम शख्सियतों को फोन कर उनसे उनका हाल चाल पूछ रहे हैं। इसी सिलसिले में पीएम मोदी ने साठ साल पहले जनसंघ से जुडे वरिष्ठ बीजेपी नेता (BJP Leader) मोहन लाल बौंठियाल के पास फोन घुमाया। जिस वक्त यह फोन आया उस समय मोहन लाल बौंठियाल लॉकडाउन में अपने घर में रहकर नियमों का पालन करते हुए अपने घर के पास खेतों में टहल रहे थे। तभी उनकी जेब में रखे मोबाइल की घंटी बजी और फोन पर आवाज आई हेलो, नमस्कार, क्या मोहनलाल जी बात कर रहे हैं।
उन्होंने कहा जी हां, बोल रहा हूं। इस पर सामने से जवाब आया हम प्रधानमंत्री कार्यालय से बोल रहे हैं। पीएम आपसे बात करना चाह रहे हैं। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच करीब 3 मिनट तक बातचीत का सिलसिला चलता रहा। पुरानी यादें ताजा हुई तो मोहनलाल के चेहरे पर चमक आ गई और यकीन हो गया कि मोदीजी की यही खूबी उन्हें जननायक बनाती है। बौंठियाल को यह फोन सुबह आठ बजकर 26 मिनट पर आया। इस समय वह पौडी गढवाल जिले के दुगडडा ब्लॉक में स्थित अपने गांव में रहकर लॉकडाउन नियमों का बखूबी पालन कर रहे हैं।
बौंठियाल ने कहा कि पीएम ने उन्हें बताया कि बुधवार को उन्होंने जनसंघ से जुड़े अपने कुछ पुराने मित्रों से बात की और इसी क्रम में उनसे भी बात कर रहे हैं। बकौल बौंठियाल मोदी ने कहा कि यह समय संकट का है इसलिए वह सभी से बात कर रहे हैं। लगभग तीन मिनट तक बात की और इस दौरान अन्य बातों के अलावा दोनों ने अपनी बद्रीनाथ और श्रीनगर गढ़वाल की मुलाकातों को याद किया। बता दें कि 1944 में जन्मे मोहनलाल बौंठियाल 1958 में बाल स्वयं सेवक के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े व दो वर्ष बाद उन्होंने जनसंघ में प्रवेश किया। 1980 में बीजेपी में शामिल हुए व तब से आज तक लगातार बीजेपी कार्यकर्ता के रूप में पार्टी में सेवाएं दे रहे हैं।