-
Advertisement
Corona संकट के बीच Himachal में सड़क पर पड़े मिले 500-500 के नोट,फिर जो हुआ पढ़े
नगरोटा बगवां। केरोना संकट (Corona crisis) के बीच हिमाचल (Himachal) में सड़क पर 500-500 के नोट बिखरे पड़े दिखने से दहशत का माहौल बन गया। आनन-फानन में इसकी सूचना गांववालों ने स्वास्थ्य विभाग (Health Department) को दी। उसके बाद विभाग ने नोट सैनिटाइज कर अपने पास रख लिए। साथ ही इसकी सूचना पुलिस विभाग को भी दे दी गई। उसके कुछ देर बाद ही किसी शख्स ने पुलिस (Police) से संपर्क कर वह नोट अपने होने का दावा जताया। मामला जिला कांगडा के नगरोटा बगवां (Nagrota Bagwan) की पंचायत ठारू से जुडा हुआ है। यहीं पर राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर 500-500 के चार नोट पड़े मिले।
ये भी पढ़ेः Karsog में 22 वर्षीय युवक ने लगा लिया फंदा, वजह जानने में जुटी पुलिस
सूचना पर बीएमओ डॉ. सुशील शर्मा (BMO Dr. Sushil Sharma) ने स्वयं उन्हें सैनिटाइज कर अपने ऑफिस में रखवा लिया। उतने में ही जसौर निवासी ने अपने दो हजार रूपए गुम होने की बात कहकर इन्हें अपना बताया। बताया जा रहा है कि वह भी स्वयं पुलिस विभाग में ही है,तथा बाजार सामान लेने जा रहा था कि उसकी जेब से पैसे गिर गए। पड़ताल करने के बाद डॉ. सुशील शर्मा ने स्वयं उसे कुल दो हजार रूपए वापस लौटा दिए। खैर इस पूरे प्रकरण के दौरान पहाड़ी प्रदेश के कस्बे में दहशत का माहौल बना रहा।