-
Advertisement
पांवटा साहिब में Curfew के बीच कर रहा था शराब का अवैध धंधा, पुलिस ने धरा
पांवटा साहिब। पुलिस चौकी राजबन की टीम( Rajban police Team) ने 20 लीटर अवैध शराब( Illegal liquor) बरामद कर इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार ( Arrest)करने में सफलता हासिल की है। जानकारी के मुताबिक सरकार द्वारा पारित किए गए कर्फ्यू आदेशों की अनुपलना करते हुए राजबन पुलिस इलाके में गश्त व चैंकिग पर तैनात थी। इस दौरान आदर्श कालोनी राजबन में पुलिस टीम को सूचना मिली कि मुगलांवाला निवासी सूरज काफी समय से अवैध शराब बेचने का धंधा कर रहा है।
यह भी पढ़ें: कर्फ्यू उल्लंघन पर पूर्व IAS दीपक सानन सहित आठ लोगों पर FIR, दो गाड़ियां जब्त
पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस टीम गिरि नदी को जाने वाले लिंक रोड़ पर पहुंची तो सामने से एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने के प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस टीम ने मौका पर काबू कर लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने व्यक्ति के कब्जे से रबड टयूब के अंदर 20 लीटर अवैध शराब बरामद की है । पूछताछ पर आरोपी व्यक्ति ने अपना नाम सूरज पुत्र कश्मीरी लाल निवासी मुगलांवाला, पांवटा साहिब बताया । इस पर पुलिस ने आरोपी को सरकार द्वारा जारी लाकडाउन व कर्फ्यू आदेशों की अवहेलना करने और भारी मात्रा में अपने कब्जे में अवैध शराब को रखने का दोषी पाया गया।।आरोपी के खिलाफ पुरूवाला पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है। मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर ने की है।